referral code kya hota hai: Hello दोस्तों, स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग techzo gamerz में। आज हम बात करेंगे की referral code kya hota hai और referral code meaning in hindi के बारे में।
क्या कभी आपने किसी सोशल मीडिया app या वेबसाइट पर यह देखा या सुना है की इस app को दिए गए लिंक से use करे और दिए गए referral code से लॉगिन करे। referral code यही होता है। तो चलिए सुरु करते है जानना की referral code kya hota hai।
![]() |
| referral code kya hota hai - पूरी जानकारी |
referral code kya hota hai ?
दोस्तों , जब किसी आदमी को किसी सोशल मीडिया app से कोई मैसेज आता है। जिसमे यह कहा होता है की इस app या वेबसाइट में जाए और दिए गए कोड से लॉगिन करे , तो इसमें जो कोड उस मैसेज में होता है जिससे वह आदमी app या वेबसाइट लॉगिन करता है , उसे referral code कहते है।
referral code meaning in hindi
referral की meaning होती है " किसी को किसी कार्य को करने के लिए सुझाव देना। " referral code की meaning होती है " अगर हम किसी को कोई app या वेबसाइट को किसी लिंक के द्वारा use करने और दिए गए code द्वारा लॉगिन करने को कहते है तो उस code को referral code कहते है। "
referral code का use क्यों करते है ?
कंपनी referral code का इस्तेमाल इसलिए करती है क्योकि इससे कंपनी को बहुत फायदा होता था। कंपनी इसका इस्तेमाल यह ट्रैक करने के लिए भी करती थी की कितने लोगो ने उस app पे लॉगिन करके अकाउंट create किया है।
इससे उस आदमी को भी फायदा होता है जिसने उस referral code को शेयर किया है। जिस आदमी ने उसे शेयर किया होता है उसे कुछ कमीशन मिलता है।
referral code कैसे use होता है ?
referral code का ज्यादातर इस्तेमाल ऑनलाइन पैसे कमाने वाली apps या वेबसाइट करती है। example - mpl , winzo , dream 11 , आदि।
यह app और वेबसाइट अपने users को कहती है की इस app को शेयर करे और जो भी आपके referral code के द्वारा इस app या वेबसाइट को लॉगिन करके उसे करेगा तो आपको कुछ पैसे मिलेंगे।
referral code के लाभ क्या है ?
referral code को use करने से कंपनी को बहुत फायदा होता है। उसे नए users मिलते है। ज्यादा से ज्यादा लोग उसके app को शेयर करते है। कंपनी सोशल मीडिया app पर फेमस हो जाती है। लोग उस app या वेबसाइट को जानने लगते है और उसपर भरोसा करने लगते है।
जो लोग referral code शेयर करते है उसे भी बहुत फायदा होता है। जितने लोग उस referral code के जरिए उस app को उसे करते है और लॉगिन करते है , उसे उतने पैसे मिलते है।
और उनके referral code के जरिए जो उस app को use करते है और पैसे कमाते है उसका 10 % भी उस आदमी को मिलता है जिसने उस referral code को शेयर किया है।
जो लोग referral code के जरिए app या वेबसाइट को उसे करते है उन्हें भी पैसे मिलते है। उस आदमी को आकर्ष्क ईनाम भी मिलते है।
आजकल बहुत सारे लोग referral code के जरिए online earning कर रहे है। वे इस कार्य से अच्छा पैसा कमा लेते है।
Please , कमेंट करे और में उम्मीद करता हूँ की अब आपको समझ आ गया होगा की referral code kya hota hai।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें