सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

gaon me kya business kare - गाँव में क्या बिज़नेस करे

आजकल gaon me kya business kare यह एक बहुत बड़ा सवाल बन गया है क्योकि gaon में job मिलना बहुत मुश्किल है और मिलती भी है तो सैलरी बहुत कम होती है इसलिए में आज आपको बताऊंगा की gaon me kya business kare. 

gaon me kya business kare
gaon me kya business kare


बिज़नेस करना बहुत आसान होता है क्योकि बिज़नेस में आप ही अपने बॉस होते हो। बिज़नेस में मुनाफा भी ज्यादा होता है। बिज़नेस करके बहुत अमीर बन सकते है पर जॉब आपको अमीर नहीं बना सकती। 

आज में आपको gaon me kya business kare के साथ यह भी बताऊंगा की बिज़नेस कैसे करते है और बिज़नेस में ज्यादा मुनाफा कैसे कमाए। तो चलिए सुरु करते है।

gaon me kya business kare


गाँव में आप यह बिज़नेस सुरु कर सकते है। 

किराने की दुकान 


गाँव में लोग सब्जियाँ तो ऊगा लेंगे पर चीनी , नमक , साबुन , सर्फ़ , तेल , आदि तो उन्हें खरीदने ही पड़ेंगे और अगर आप अपने गाँव में किराने की दुकान खोलते है तो सारे गाँव के लोग आप से ही यह सब सामान खरीदेंगे। और इसमें बहुत पैसा है। अगर आप किराने की दुकान खोलेंगे तो आप बहुत जल्दी अमीर बन सकते है। 

पेंट की दुकान 


आजकल गाँव में लोग नए घर बनवा रहे है इसलिए उन्हें पेंट भी करना पड़ेगा तो गाँव में तो पेंट की दुकान होती नहीं है और अगर आप गाँव में पेंट की दुकान खोलेंगे तो जाहिर सी बात है की गाँव के सारे लोग आप से ही पेंट खरीदेंगे। 

motorcycle ठीक करने की दुकान 


दोस्तों गाँव में आजकल हर कोई मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करता है। और जाहिर सी बात है अगर लोग मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते है तो वह खराब भी होती होगी ऐसे में लोगो को उसे ठीक करवाने के लिए गाँव के बाहर जाना परता है क्योकि गाँव में मोटरसाइकिल को ठीक करने की कोई दुकान ही नहीं होती है। 

स्कूल 


गाँव में स्कूल नहीं होते है और अगर होते भी है तो एक या दो से ज्यादा नहीं होते है इसलिए अगर आप गाँव में स्कूल खोलते है तो गाँव के ज्यादातर बच्चे आपके ही स्कूल में आएंगे। और आपका स्कूल बहुत ज्यादा चलेगा। 

मिट्टी का बिज़नेस 


अब आप सोच रहे होंगे की यह पागल तो नहीं हो गया, मिट्टी कौन खरीदेगा, अगर आप ऐसा सोच रहे है तो आप बिलकुल गलत है क्योकि गाँव में मिट्टी का बिज़नेस बहुत चलता है। अपने यह तो देखा ही होगा की गाँव में लोग अपनी जमीन को भरवाते या ऊँचा करवाते है इसलिए मिट्टी बहुत अच्छे दाम में बिकती है। पर मै आपको यही सुझाव दूंगा की आप इसे पार्ट टाइम ही करे। 

दूध का बिज़नेस 


अगर आप गांव में रहते है और आपके पास गाय है तो आप दूध का बिज़नेस कर सकते है क्योकि आज के जवाने में तो गांव में भी सबके पास गाय नहीं होती है पर लोग दूध तो रोज खरीदते है। 

इसलिए आप गांव में दूध का बिज़नेस खोल सकते है। यह बिज़नेस गाँव बहुत चलता है क्योकि गाँव में पैकेट वाले दूध को कोई नहीं खरीदता है। 

लकड़ी का बिज़नेस


गांव में लकड़ी का बहुत काम होता है और ऐसे में अगर आपके पास बगीचा है और उसमे बाँस का पेड़ है तो आप यह बिज़नेस सुरु कर सकते है और अगर आपके पास बाँस का पेड़ नहीं है तो आप यह कर सकते है की आप कम दाम में पेड़ खरीद कर उसे महंगे दाम में बेच सकते है। 

बिज़नेस कैसे करते है ?


बिज़नेस दो तरीके से आप कर सकते है। 

पहला तरीका -

सस्ते दाम में चीजों को खरीदकर उसे महंगे दाम में बेचकर। 

दूसरा तरीका -

अपनी चीजों को महंगे दाम में बेचकर। 

बिज़नेस करना कोई मुश्किल काम नहीं होता है। बिज़नेस आप बरी आसानी से कर सकते, अब इसका मतलब यह नहीं है की कुछ करना ही नहीं पड़ेगा। मेरा कहने का मतलब यह है की आपको जॉब से कम मेहनत करनी पड़ेगी। 

बिज़नेस में ज्यादा मुनाफा कैसे कमाए ?


बिज़नेस में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आप चीजों को महंगे दामों बेच सकते है। 

किसी ऐसी चीज का बिज़नेस खोलकर जैसा गाँव में किसी और का न हो, आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। 

बिज़नेस को पहले से बड़ा करकर आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। 

Please , कमेंट करे और में उम्मीद करता हूँ की अब आपको समझ आ गया होगा की gaon me kya business kare

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

referral code kya hota hai | referral code meaning in hindi

referral code kya hota hai: Hello दोस्तों, स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग techzo gamerz में। आज हम बात करेंगे की  referral code kya hota hai  और  referral code meaning in hindi के बारे में।  क्या कभी आपने किसी सोशल मीडिया app या वेबसाइट पर यह देखा या सुना है की इस app को दिए गए लिंक से use करे और दिए गए referral code से लॉगिन करे। referral code यही होता है। तो चलिए सुरु करते है जानना की  referral code kya hota hai । referral code kya hota hai - पूरी जानकारी referral code kya hota hai ? दोस्तों , जब किसी आदमी को किसी सोशल मीडिया app से कोई मैसेज आता है। जिसमे यह कहा होता है की इस app या वेबसाइट में जाए और दिए गए कोड से लॉगिन करे , तो इसमें जो कोड उस मैसेज में होता है जिससे वह आदमी app या वेबसाइट लॉगिन करता है , उसे  referral code कहते है। referral code meaning in hindi referral की meaning होती है " किसी को किसी कार्य को करने के लिए सुझाव देना। " referral code की meaning होती है " अगर हम किसी को कोई app या वेबसाइट को किसी लिंक क...

mpl se paise kaise kamaye in Hindi 2021 - Techzo Gamerz

Hello friends,  मेरा नाम केशव है और स्वागत है आपका मेरे blog Techzo Gamerz में। आज मै आपको बताऊंगा की  mpl se paise kaise kamaye , तो चलिए सुरु करते है।  पहले हम आपको यह बताएँगे की mpl app क्या है, उसके बाद हम आपको बताएँगे की mpl se paise kaise kamaye mpl app क्या है? Mpl एक online gaming app है जिससे लोग गेम खेलकर paise कमा सकते है। यह app भारत में रहने वाले दो व्यक्तिओ " शुभम मल्होत्रा और साई श्रीनिवास गरिमेला " ने मिलकर बनाया है।  mpl se paise kaise kamaye इससे आपको यह तो पता चल ही गया होगा की यह app " made in India " है। इस app को भारत में 6,00,00,000 से भी ज्यादा लोग पैसे कमाने के लिए use करते है।  इस app को शुभम मल्होत्रा और साई श्रीनिवास गरिमेला ने 2018 के  september महीने में बनाया था। उनका ऐसा मानना है की यह भारत का सबसे बड़ा गेम खेलकर पैसे कमाने वाला app है।  mpl se paise kaise kamaye ? mpl app से पैसे कमाने के दो तरीके है। इस app से आप अलग - अलग तरीके से पैसे कमा सकते है।  पहला तरीका -  इस app को अगर आप अ...